लास्ट 6 महीने की एयरटेल कॉल डिटेल्स (Airtel call history last 6 months)

हमें कई बार Airtel Call Details निकालने की जरुरत पड़ती है | हाल फ़िलहाल की कॉल डिटेल्स तो हम आसानी से निकाल लेते हैं लेकिन अगर हमें लास्ट 6 महीने की एयरटेल कॉल डिटेल्स (Airtel call history last 6 months) निकालनी हो तो हमें समस्या का सामना करना पड़ता है |

इसी समस्या को देखते हुए हमने पूरी रिसर्च करने के बाद 6 महीने की एयरटेल कॉल डिटेल्स पर विस्तार से यह आर्टिकल तैयार किया है | इस आर्टिकल को लास्ट तक पढने के बाद आप आसानी से 6 महीने की कॉल डिटेल्स निकाल पाएंगे |

Airtel call history last 6 months

जब भी आपको कभी अपने Phone Number की Call History निकालनी होती हैं तो आप इसके लिए Customer Care को फ़ोन करते है। लेकिन क्या आप जानते हैं की आप बिना Costumer Care को फ़ोन करे भी कुछ Seconds में ही अपनी Airtel Call History निकाल सकते हैं।

Must read – पुलिस कॉल डिटेल्स कैसे निकालती है

आज के इस लेख में हम आपको लास्ट 6 महीने की Airtel Call Details निकालने का तरीका बताने वाले हैं | इस आर्टिकल में अगर कुछ समझ में नहीं आये या आपको किसी स्टेप को फॉलो करने में परेशानी हो रही हो तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं |

लास्ट 6 महीने की एयरटेल कॉल डिटेल्स कैसे निकाले – (Airtel call history last 6 months)

अगर आप एयरटेल की सिम का उपयोग करते हो तो आप घर बैठे हुए अपनी Incoming और Outgoing Airtel Call Details को निकाल सकते हो | इसी विषय के सन्दर्भ में हमने निचे कुछ आसान स्टेप्स की मदद से Airtel call history last 6 months की जानकारी दी है |

Must read – एयरटेल का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें

एयरटेल की लास्ट 6 महीने की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये |

1️⃣ इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स को ओपन करना है |

2️⃣ अब एक मेसेज टाइप करना है जिसका फोर्मेट इस प्रकार है – EPREBILL <Space> Month Name <Space> Your E-mail ID

Note: Month Name में महीने के सिर्फ 3 शुरूआती अक्षर लिखने है जैसे अगर आपको November माह की कॉल डिटेल्स निकालनी है तो आपको सिर्फ NOV ही लिखना है | अगर नहीं समझ आया तो आप निचे दी गयी इमेज के माध्यम से समझ सकते हैं |

Airtel call history last 6 months

3️⃣ यह मेसेज टाइप करने के बाद आपको 121 पर सेंड कर देना है | मेसेज सेंड होने के बाद आपको कंपनी की तरफ से एक मेसेज मिलेगा जिसमे आपको यह बताया जायेगा की हमने आपकी कॉल डिटेल्स आपके ई-मेल अकाउंट पर सेंड कर दी है | और साथ में एक पासवर्ड भी मिलेगा | निचे इमेज को देखकर अच्छे से समझे-

airtel call details kaise nikale

4️⃣ अब आपको अपना ई-मेल अकाउंट चेक करना है वह पर आपको कंपनी की तरफ से आई हुई एक मेल मिलेगी जिसमे आपकी कॉल डिटेल्स की PDF है | PDF को ओपन करने के लिए मेसेज से आये हुए पासवर्ड डालने है |

इस प्रकार आप अपने एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स आसानी से ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं | लास्ट 6 महीने की Airtel call details निकालने के लिए आपको यही प्रोसेस 6 बार दोहरानी है हर बार आपको महीने का नाम बदलकर लिखना है |

Must read – Airtel call details निकालने के 5 शानदार तरीके

आपको कॉल डिटेल्स निकालने के लिए मेसेज टाइप करने में कोई परेशानी नहीं हो इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने पुरे 12 महीनों के लिए मेसेज का फोर्मेट निचे सारणी में डाल दिया है | आप यह से कॉपी करके इसे यूज कर सकते हैं | ध्यान रहे आपको हमारी ई-मेल ID की जगह अपनी ई-मेल ID डालनी है |

जनवरी महीने के लिएEPREBILL JAN vskumawat@gmail.com
फरवरी महीने के लिएEPREBILL FEB vskumawat@gmail.com
मार्च महीने के लिएEPREBILL MAR vskumawat@gmail.com
अप्रैल महीने के लिएEPREBILL APR vskumawat@gmail.com
मई महीने के लिएEPREBILL MAY vskumawat@gmail.com
जून महीने के लिएEPREBILL JUN vskumawat@gmail.com
जुलाई महीने के लिएEPREBILL JUL vskumawat@gmail.com
अगस्त महीने के लिएEPREBILL AUG vskumawat@gmail.com
सितम्बर महीने के लिएEPREBILL SEP vskumawat@gmail.com
अक्टूबर महीने के लिएEPREBILL OCT vskumawat@gmail.com
नवम्बर महीने के लिएEPREBILL NOV vskumawat@gmail.com
दिसंबर महीने के लिएEPREBILL DEC vskumawat@gmail.com

Must read – किसी भी जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें

समाप्ति शब्द

आज के इस लेख में आपने ‘Airtel Call History कैसे निकाले’ के बारे में जाना | इस लेख में हमने My Airtel Call History निकालने के सबसे आसान तरीके के बारे में बात की | इस पोस्ट में बताये गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप लास्ट 6 महीने की एयरटेल कॉल डिटेल्स (Airtel call history last 6 months) आसानी से निकाल सकते हैं |

इसके अलावा आप एयरटेल थैंक्स एप्प की मदद से कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं

अगर आप आगे भी इस तरह के अन्य लेख प्राप्त करते रहना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहे और हमारे Free Newsletter को जरूर Subscribe करे | पोस्ट हेल्पफुल लगी हो इसे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें | अगर इस पोस्ट से सम्बंधित को डाउट है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं | धन्यवाद


FAQ’s – Airtel call details

Q.1 कॉल हिस्ट्री लास्ट कितने मंथ्स तक की निकाली जा सकती है ?

हम लास्ट 6 मंथ्स तक की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं |

Q.2 क्या सिम कार्ड पोर्ट करवाने के बाद भी कॉल डिटेल्स निकाली जा सकती है ?

हाँ, हम सिम कार्ड पोर्ट होने के कुछ महीनो बाद भी उस सिम की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं |

Q.3 Unlimited Calling वाला रिचार्ज किया हुआ है तो कॉल डिटेल्स देख सकते है क्या ?

नहीं, इस पोस्ट में बताये गए तरीके से आप अनलिमिटेड प्लान वाले रिचार्ज पर Airtel call details नहीं निकाल सकते | क्योंकि मेसेज भेजने का कुछ चार्ज लगता है | अगर आपकी सिम कार्ड में बैलेंस नहीं है तो आप 121 पर मेसेज सेंड नहीं कर पाएंगे |

About The Author

13 thoughts on “लास्ट 6 महीने की एयरटेल कॉल डिटेल्स (Airtel call history last 6 months)”

  1. ab tak ye shikayat hmare pass nhi aayi lagbhag sabhi ki call details post me bataye gaye tarike se nikal jati hai lekin aapke liye agar inme se koi tarika kaam nhi kar rha to aap customer care number par call kar ke jankari le lijiye..agar aap unko koi legal reason btaoge to ve aapki help jarur karenge

  2. Bhai jb m 121 p ye msg send krta hu EPREBILL MAR EMAILID to send krne k baad sorry you have invalid emailid btata h lekin mailid to thik h kyo kisi dusre no p try kiya tha maine same id uspe to ho gya tha

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top