
Small Business Ideas 2023: आज हम जिस बिजनस के बारे में बात करेंगे वह एक ऐसा बिजनस है जिसकी मार्केट में कभी भी मंदी नहीं आती है। इसकी मांग हमेशा से बढ़ती रहती है। इस बिजनस में दुकान का सारा स्टॉक खत्म हो जाता है लेकिन कस्टमरों की कभी भी कमी नहीं होती है। हम जिस बिजनस की बात कर रहे हैं वह हैं बर्तनों का बिज़नस। इस बिजनस को हम कम इन्वेस्टमेंट में भी शुरू कर सकते हैं। यह बिज़नस शादियों के सीजन और दीपावली के त्योहार पर दोगुनी रफ्तार पकड़ लेता है। इस समय बर्तनों की बिक्री बहुत ज्यादा बढ़ जाती है जिससे आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। बर्तनों का व्यापार आप अपने गांव या शहर में कहीं पर भी कर सकते हैं।
लागत कितनी आएगी
बर्तनों की दुकान खोलने के लिए आपको 1 लाख से लेकर 5 लाख रूपये तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा। यह इन्वेस्टमेंट सिर्फ दुकान का माल खरीदने में खर्च होगा। इसके अलावा अगर आप दुकान की सजावट और अन्य कार्यों में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो 7 लाख रूपये से 8 लाख का खर्चा होगा। अगर आपकी खुद की दुकान है तो आपका दुकान का खर्चा बचेगा यदि दुकान किराए की है तो 5 हजार से 10 हजार का दुकान का किराया अलग से होगा। बिजनेस के अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें।
Business Idea: बर्तनों के बिजनस की शुरुआत कैसे करें
इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए सही जगह का चयन करें। सभी प्रकार के बर्तनों का स्टॉक रखें ताकि आपके ग्राहक को कहीं और जगह नहीं जाना पड़े, उसे सारे बर्तन एक जगह ही उपलब्ध हो जाए। अपने बर्तनों का मूल्य मार्केट प्राइस थोड़ा कम रखें जिससे आपकी बिक्री बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी और मुनाफा भी अधिक होगा। अपनी दुकान में अच्छी गुणवत्ता वाले बर्तन रखें ताकि ग्राहक को संतुष्टि हो और वह बाद फिर से लौटकर आप ही की दुकान पर आएं। बर्तनों के अलावा आप अपनी दुकान में घर की साफ सफाई का सामान भी रख सकते हैं। आप अपने बर्तनों को रिटेल प्राइस और होलसेल प्राइस पर भी बेच सकते हैं।
मुनाफा कितना होगा
यदि आपकी दुकान पर 15 से 20 ग्राहक हर रोज के आ जाते हैं तो आप दिन 800 रूपये से 1000 रूपये तक आसानी से मुनाफा कमा लेते हो। यदि आपकी दुकान बढ़िया चली तो आप महीने का 50 हजार रूपये से 1 लाख रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं। त्योहारों और शादियों के सीजन में आपका मुनाफा कई गुना बढ़ जाता है।